NCB and Delhi Police Raid Shaheen Bagh: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग इलाके में छापा मारा है। ये छापामार कार्रवाई ड्रग रैकेट (drug racket) को लेकर की गई है। एनसीबी टीम ने नोएडा से एक 25 वर्षीय शेन वारिस को गिरफ्तार किया है। शेन वारिस से पूछताछ के बाद, NCB अब पूरी सप्लाई चेन, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन, क्रिप्टो पेमेंट और स्टोरेज नेटवर्क की जांच कर रही है। साथ ही अपने आका का नाम भी बताया है। इसके बाद NCB और दिल्ली पुलिस शाहीन बाग और जामिया नगर में रेड मारी। ड्रग्स रैकेट सिंडीकेट के इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

NCB के मुताबिक, इस रैकेट का सरगना आरिफ सिद्दीकी है। आरोपी अभी दुबई में रहता है और वही से बैठकर भारत में ड्रग रैकेट को ऑपरेट कर रहा है। पकड़े गए शेन वारिस से पूछताछ करने के बाद इसका खुलासा हुआ है।

शेन से पूछताछ के बाद ही पुलिस टीम ने 262 करोड़ रुपये कीमत की 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन ड्रग बरामद की। अब इस मामले में NCB सोमवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट के सरगना आरिफ के शाहीन बाग और जामिया नगर में अबू फजल एन्कलेव स्थित घर पर छापा मारा है।

शाहीन बाग थाना क्षेत्र में है आरिफ का घर

दिल्ली के शाहीन बाग थाना क्षेत्र इलाके के अबुल फजल एंक्लेव इलाके की बुशरा बिल्डिंग में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और एनसीबी की टीम की रेड की। बताया जा रहा है कि ड्रग से संबंधित सूचना मिली थी, जिसके बाद यहां दोनों एजेंसीयों के द्वारा रेड किया गया है। यह बिल्डिंग दुबई में बैठे आरिफ की बताई जा रही है। बिल्डिंग के बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं। बताया जा रहा है कि आरिफ ही इस गैंग का सरगना है और दुबई में बैठक ड्रग रैकेट चला रहा है। पड़ोसियों ने पूछताछ करने पर बताया कि आरिफ पिछले 6 महीनों से यहां नहीं आया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m