Bihar News: पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की मनेर थाना पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। दरअसल क्षेत्र में बिना डरे बड़े ही आराम से चाय की दुकान के आड़ में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने इस अवैध कारोबार के नेटवर्क का खुलासा कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और नकद बरामद

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इस अवैध कारोबार नेटवर्क का खुलासा करते हुए बताया कि, छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इसमें 545 ग्राम स्मैक और 558 ग्राम चरस शामिल है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से करीब 12 लाख रुपये नकद, सोना और चांदी के जेवर भी बरामद किए गए हैं।

छापेमारी में हथियार भी बरामद

पुलिस के अनुसार, यह अवैध संपत्ति ड्रग्स के कारोबार से ही बनाई गई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से हथियार भी मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और 1 पिस्टल की मैगजीन बरामद किया है।

नेपाल तक फैला था नेटवर्क

जांच में सामने आया है कि इस ड्रग्स रैकेट का नेटवर्क नेपाल तक फैला हुआ है। आरोपी बाहर से नशीला माल मंगवाते थे और फिर उसे छोटी-छोटी पुड़ियों में बांटकर बेचते थे। हैरानी की बात यह है कि इस अवैध कारोबार में पूरा परिवार शामिल था और घर से ही ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी।

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पुलिस ड्रग्स के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- ‘अमित शाह ने नहीं पूरा किया अपना वादा’, राज्यसभा में सीट की मांग पर अड़े मांझी का बड़ा बयान, बोले- अगर वादाखिलाफी हुई तो…