शशांक द्विवेदी,खजुराहो। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े पर्यटन केंद्रों में से एक खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho International Film Festival) का 9वां एडिशन 16 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाला है। वहीं समारोह की थीम बॉलीवुड की महान अभिनेत्री श्रीदेवी पर आधारित होगी।

सालों का सपना हुआ पूरा: MP पहुंचा 100 साल पुरानी छुक-छुक ट्रेन का इंजन, 180 KM का सफर किया तय

बेशकीमती शिल्पकलाओं के लिए विश्वविख्यात खजुराहो को अब बांस-बल्लियों से तैयार की गई टापरा टॉकीज में फिल्मों की प्रदर्शनी के लिए भी जाना जाता है। वहीं यहां अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का 9वां एडिशन 16 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच बुंदेला रिसोर्ट में शुरू होने वाला हैं।

3 दिसंबर का इंतजार, MP में किसकी सरकार ? बीजेपी आई तो ये रहेंगे सरकार के बड़े चेहरे, देखें नामों की सूची…

सात दिनों तक चलने वाले इस समारोह का आयोजन फिल्म अभिनेता और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुन्देला के प्रयास प्रोडक्शन के बैनर तले किया जाता है। वहीं इस बार समारोह की थीम बॉलीवुड की महान अभिनेत्री श्रीदेवी पर आधारित है।

जिसमें उनकी लाडला, नगीना, इंग्लिश विंग्लिश, मॉम जैसी कुछ विशेष फिल्मों के साथ-साथ भारतीय और विदेशी फिल्मों के अलावा शार्ट फिक्शन फिल्म्स, नई बुंदेली फिल्म्स, सर्वश्रेष्ठ रील, मोबाइल शार्ट फिल्म्स, यूरोपियन फिल्म्स, ट्रिब्यूट श्रीदेवी फिल्म और महिला फिल्म मेकर्स की फिल्मों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus