International Mango Festival 2022: पटना. बिहार का आम खाड़ी देश के उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है. बहरीन में ‘आम महोत्सव 2022’ के अंतर्गत दुनियां के हर किस्म के आम की प्रदर्शनी लगी है. लेकिन बिहार के जीआई टैग प्राप्त जर्दालु आम खाडी देशों के लोगों को सबसे ज्यादा पसंद है.

  इसी के साथ लंगड़ा आम भी प्रदर्शनी में शामिल है. खास बात यह है कि बिहार के इस आम को जैविक प्रमाण पत्र भी है. लिहाजा विदेशी ग्राहकों की यह पहली पसंद बन गया है. लिहाजा पश्चिमी देशों के साथ खाड़ी देशों के बाजार में भी बिहार का जर्दालु और लंगड़ा अब अपनी पैठ बना लेगा.

अल जज़ीरा समूह ने लगाई थी प्रदर्शनी

प्रदर्शनी के तहत बहरीन के अल जज़ीरा समूह सुपर मार्केट के आठ अलग-अलग स्थानों पर आम की इन किस्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है. इनमें से 27 किस्में पश्चिम बंगाल की हैं, जबकि दो-दो किस्में बिहार, झारखंड, ओडिशा और एक किस्म उत्तर प्रदेश की हैं.