![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कोरोना वायरस ने जहां दुनिया भर के लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसी परिस्थिति में अस्पतालों में तमाम विपरित परिस्थितियों में कोरोना वॉरियर्स के तौर पर नर्से सेवाएं दे रही हैं. डॉक्टरों के साथ मरीजों का भी मानना है कि ये न हों तो पूरा अस्पताल लाचार और अपाहिज हो जाएगा.
एनएचएमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल का मानना है कि जिस तरह से कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, उसी तरह नर्स की भूमिका भी एक ऑक्सीजन की तरह है, इसलिए दोनों का ख्याल रखना जरूरी है. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एनएचएमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल में पौधरोपण किया गया, साथ ही नर्सों ने फ्लोरेंस नाइटिंगल के योगदान को याद करते हुए प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की शपथ ली. वहीं संजीवनी, दानी केयर और बालाजी अस्पताल प्रबंधन ने भी अपने अस्पतालों में काम करने वाले नर्सों को दिवस की बधाई दी और उनकी हौसला अफजाई की.
सेवा, शक्ति, साहस और समर्पण की प्रतिमूर्ति विश्व भर की समस्त नर्स बहनों को आज #InternationalNursesDay पर सलाम करने का दिन है।
आज इस संकट के दौर में जब अपनों को अपनों से दूर रहने को कहा गया तब आपने अनजानों का हौसला बढ़ाया, उन्हें जीना सिखाया है।
आपको मानवता का सलाम
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2021
एनएचएमएमआई की नर्सिंग हेड रूपा दास बर्मन ने कहा कि हम मरीजों का हर दर्द दूर करने की कोशिश करते हैं. हम चाहते हैं कि किसी भी व्यक्ति को कोई तकलीफ न हो. हमने आज शपथ ली कि हम कोई ऐसा काम न करें, जिससे मरीजों को तकलीफ हो.
सिस्टर लकरा ने कहा कि भगवान ने हमें लोगों की सेवा करने के लिए भेजा है. मन लगाकर सबकी सेवा करनी चाहिए. मरीजों को ये विश्वास होना चाहिए कि उनका भी कोई ख्याल रखता है. संजीवनी हॉस्पिटल की नर्सिंग इंचार्ज आभा रॉबर्ट ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में सभी नर्स बेहतर काम कर रही है. आज के समय में सबका ध्यान रखना जरूरी है. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में बेहतर काम से हमे इस समस्या से भी निजात मिल जाएगी.
बालाजी हॉस्पिटल की नर्स मनीषा राम ने कहा कि मरीजों की सबसे ज्यादा देखभाल नर्स ही करती है. मेरा बाकी नर्सों से अनुरोध है कि वे किसी भी मरीज के बीमारी से घृणा न करें, क्योंकि वे ठीक होकर हमें ही दुआएं देते हैं. मुझे गर्व है कि मैं नर्स हूं. बालाजी हॉस्पीटल की डॉक्टर आशा ने कहा कि नर्सों की टीम ही असली कोरोना वॉरियर हैं, ये ना हो तो पूरा अस्पताल लाचार और अपाहिज हो जाएगा, नर्स मरीजों की सेवा जिस कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हैं वह काबिले तारीफ है. दानी केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर राज मनहारे ने कहा कि नर्स बिना डरे हर एक मरीज की सेवा करती है। वे ये नहीं सोचते कि मेरे साथ मेरा परिवार है यदि हमे इंफेक्शन हो गया तो परिवार को भी हो सकता है। सभी डॉक्टर्स को भी नर्स पर गर्व होना चाहिए