कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमर (International Para Swimmer) सतेंद्र सिंह लोहिया (Satendra Singh Lohia) का ग्वालियर (Gwalior) पहुंचने पर जोरदार स्वागत देखने को मिला। ग्वालियर के रहने वाले सत्येंद्र दिव्यांग खिलाड़ियों (Disabled Players) में जागरूकता लाने के लिए कन्याकुमारी (Kanyakumari) से कश्मीर (Jammu Kashmir) तक की यात्रा पर निकले हुए हैं। 14 अप्रैल से शुरू हुई दिव्यांग सशक्तिकरण खेलो यात्रा 1 मई को जम्मू कश्मीर में पूरी होगी।

ऐसे में लगभग 3000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने के बाद सत्येंद्र अपने दो साथियों के साथ ग्वालियर पहुंचे। जहां मौजूद लोगों ने सत्येंद्र का स्वागत किया। सत्येंद्र का कहना है कि कोई भी दिव्यांग खुद को कभी कमजोर नहीं समझे। उन्होंने भी काफी संघर्ष करने के बाद खेल को अपना जीवन का हिस्सा बनाया और आज वह खुद को मजबूत महसूस करते हैं। इसी मकसद के साथ दिव्यांग खिलाड़ियों में सशक्तिकरण (Empowerment) लाने के लिए वह यात्रा पर निकले हुए हैं।

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही! ई-रिक्शा की छत पर लेटकर युवती से वीडियो चैट, स्टंटबाजी का VIDEO वायरल

गौरतलब है कि सतेंद्र लोहिया और उनके दो और दिव्यांग सहयोगी यानि तीन लोग 3995 किलोमीटर की यात्रा अपनी बुलेट (bullet) से कर रहे है। इंटरनेशनल पैरा स्विमर सतेंद्र लोहिया के नाम पर कई आवर्ड (Award) है। वह देश और विदेश में अपनी पैरा स्विमंग (Para Swimming) से लोहा मनवा चुके है।

HC की फटकार का असर: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों की 2697 फैकल्टी अपात्र घोषित, ग्वालियर के दो नर्सिंग कॉलेज पर FIR दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus