अमित पांडेय, खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से निकले युवा फोटोग्राफर यथार्थ सिंह गहरवार ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर राज्य का नाम रोशन किया है। 29 और 30 नवंबर 2025 को आयोजित आईपीएफ की अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दुनिया के 26 देशों के लगभग 5 हजार फोटोग्राफर शामिल हुए। इसी ऑनलाइन आयोजित ‘50 हॉर्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता’ में यथार्थ शीर्ष 10 प्रतिभागियों में चुने गए और मुंबई में हुए अंतिम चयन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यथार्थ ने ‘थ्री फोटो सीरीज़’ श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इससे पहले भी उन्हें इसी प्रतिष्ठित संस्था द्वारा रजत पदक मिल चुका है।

आईपीएफ एशिया से लेकर वैश्विक स्तर तक फोटोग्राफरों के लिए सबसे बड़े कंटेंट फेस्टिवलों में गिना जाता है और पिछले 25 वर्षों से फिल्ममेकरों, फोटोग्राफरों व क्रिएटिव कलाकारों के लिए मंच उपलब्ध कराता रहा है। यह संस्था हर वर्ष चुनौतियां और फेस्टिवल आयोजित कर उभरती प्रतिभाओं को पहचान देती है।

यथार्थ सिंह गहरवार, अधिवक्ता राजेंद्र सिंह गहरवार और नृत्य संकाय की पूर्व अधिष्ठाता नीता सिंह गहरवार के सुपुत्र हैं। उन्होंने पुणे के तिलक विद्यापीठ से फोटोग्राफी में स्नातक किया है और वर्तमान में रायपुर के ए.ए.एफ.टी. विश्वविद्यालय, खरोरा में स्नातकोत्तर अध्ययन कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों ने उनकी सफलता पर गर्व जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


