चेतन योगी, देवास। जुजित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम के सुसाइड केस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कोच विजेंद्र खरसोदिया और संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह निजी जिंदगी में दखल देते थे। पुलिस ने दोनों मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। वहीं मृतिका के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है।

जुजित्सु की इंटरनेशनल प्लेयर रोहिणी कलम सुसाइड केस में उसके कोच विजेंद्र खरसोदिया और मध्य प्रदेश जुजित्सु संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और SC-ST की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने प्रीतम सिंह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं कोच विजेंद्र खरसोदिया को भी हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें: बस में नेशनल खिलाड़ी से बैड टच का मामला: ड्राइवर-कंडक्टर समेत तीन गिरफ्तार, भोपाल से पुणे जा रही थी महिला

दरअसल, बीते माह रोहिणी कलम ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। जिसके कारण मामले की जांच करने में मुश्किलें हो रही थीं। प्रथम दृष्टया जांच के दौरान सामने आया कि रोहिणी की ज्यादातर बातचीत उसके कोच विजेंद्र और प्रीतम सिंह से होती थी। परिजनों को शुरुआत से ही दोनों पर शक था। उनका कहना था कि रोहिणी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।

वहीं रोहिणी की बहन रोशनी कलम ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उसकी बहन पर दबाव बनाया गया था। रोशनी ने आरोप लगाया कि कोच और उपाध्यक्ष ने दीदी की निजी जिंदगी में जरूरत से ज्यादा दखल दिया था। रोशनी ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें: लिव-इन पार्टनर का देरी से पहुंचना बनी मौत की वजह! स्विमिंग टीचर निकिता की छलांग ने खोले कई चौंकाने वाले राज, पुलिस ने पार्टनर हाशिम को किया गिरफ्तार

इधर, बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि शुरुआती जांच में दोनों आरोपियों द्वारा रोहिणी को परेशान किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। इस मामले में आगे जांच जारी है। एक आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। रोहिणी कलम आत्महत्या केस का दूसरा आरोपी कोच विजेंद्र खरसोदिया भी गिरफ्तार हो चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H