जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23-24 सितम्बर, 2023 को जयपुर में इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव (International Rajasthani Conclave) का आयोजन किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. उद्योग विभाग एवं राजस्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में होने वाले इस वृहद् आयोजन के लिए श्री गहलोत ने 5 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.
मुख्यमंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से वर्ष 2023-24 के बजट में इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव के आयोजन की घोषणा की थी. सितम्बर में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव (International Rajasthani Conclave) में राजस्थानी गौरव, साहित्य, व्यापार, परंपरा, संगीत, कला, संस्कृति, सामाजिक कल्याण, उद्यम, खान-पान एवं मनोरंजन आदि विषयों पर दिलचस्प सत्रों का आयोजन होगा. इसमें उद्यमशीलता एवं निवेश के अवसरों पर एक विशेष सत्र शामिल होगा. इसमें विश्व भर से प्रवासी उद्यमी भाग लेंगे. एनआरआर नीति में घोषित प्रवासी सम्मान पुरस्कार का शुभारम्भ भी इसी कॉन्क्लेव में किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2000 में राजस्थानी डायस्पोरा का महत्व समझते हुए सीएम गहलोत के नेतृत्व में पहली बार इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव (International Rajasthani Conclave) का आयोजन हुआ था. केवल अपने डायस्पोरा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करना उस समय केंद्र सरकार या किसी भी राज्य सरकार के लिए एक अनूठी पहल थी. इसी तर्ज पर वर्ष 2003 में भारत सरकार द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया गया था. अन्य राज्यों ने भी इस मॉडल को अपनाया है.
पिछले तीन वर्षों में प्रवासी राजस्थानियों के साथ संबंध मजबूत करने में राजस्थान फाउंडेशन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है. फाउंडेशन नियमित रूप से प्रवासी राजस्थानियों को अपनी मातृभूमि से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाता रहा है. कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भी राजस्थान फाउंडेशन ने प्रवासियों की सहायतार्थ बड़ी भूमिका निभाई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जोधपुर में NCB की बड़ी कार्रवाई: बस से 24 हजार नशीली टेबलेट जब्त, मेडिकल स्टोर पर भी छापा
- जीत की गारंटी बन गए हैं योगी : उपचुनाव में भी चला जादू, कार्यकर्ता के रूप में दिखे सीएम
- फिर सवालों से घिरा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: शिकार कर रहे टाइगर के करीब पहुंची जिप्सी, सुरक्षा और प्रबंधन पर उठे सवाल, देखें Video
- राजधानी में सुरक्षित नहीं बच्चे: भीख मांगने वाली महिला ने 2 साल के मासूम का किया अपहरण, पुलिस ने 12 घंटे में खोज निकाला
- Rajasthan Weather: राजस्थान में बढ़ी ठंड, माउंट आबू में पारा 6 डिग्री तक गिरा, कोहरा भी कर रहा परेशान