पंजाब/मोहाली। अंतरराष्ट्रीय शूटर नमन वीर सिंह बराड़ ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना आज तड़के करीब पौने चार बजे की है. परिवार ने किसी पर संदेह नहीं जताया है. मटौर थाना पुलिस ने मामले में धारा 174 के तहत केस दर्ज किया है.

पंजाब कांग्रेस में CM के चेहरे को लेकर घमासान, कैप्‍टन की जगह सिद्धू को मुख्यमंत्री फेस बनाने की मांग

घर पर खुद को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, बराड़ ने अपने सेक्टर-71 स्थित घर पर ही खुद को गोली मारी है. जैसे ही परिवार को पता चला, उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया. पुलिस की टीम बराड़ को फेज-छह सिविल असप्ताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके का मुआयना किया.

बड़ी खबर : पूर्व केन्द्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन, कर्नाटक के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

 

खुदकुशी की वजह साफ नहीं

परिवारवालों का कहना है कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर उनकी खुदकुशी की वजह क्या है. बराड़ के बड़े भाई डॉ. प्रभसुखमन बराड भी एक ट्रैप शूटर हैं, जबकि उनके पिता एक व्यवसायी हैं और मां हरप्रीत बराड़ एक गृहिणी हैं. बराड़ का परिवार 2009 में पंजाब के फरीदकोट से मोहाली शिफ्ट हो गया था.

कैप्टन सरकार का अनुसूचित जाति के युवाओं को तोहफा, 41 करोड़ का कर्ज किया माफ

नमन वीर बराड़ पहले पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र थे. 2015 में दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में डबल ट्रैप टीम स्पर्धा में अंकुर मित्तल और असगर हुसैन खान के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था. शूटिंग से जुड़े लोगों ने बराड़ की मौत को निशानेबाजी जगत के लिए एक बड़ी क्षति बताया. हर कोई नमनवीर की मौत के बारे में जानकर हैरान है. वे एक बेहतरीन निशानेबाज थे. 2016 में पोलैंड में विश्व विश्वविद्यालय खेलों में भारतीय यूनिवर्सिटी की टीम के साथ गए थे और उनकी टीम ने कांस्य पदक जीता था.

First Foreign Commercial Flight Landed In Kabul