रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय के पास करीब 17 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टेनिस एकेडमी एवं टेनिस स्टेडियम के लिए भूमि का आबंटन किया है. साथ ही एकेडमी निर्माण के लिए तत्काल टेंडर भी जारी करने का निर्देश दिया है, जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है और 29 मई को टेंडर खुल जाएगा.
छग प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश की खेल जगत के लिए यह सबसे बड़ी घोषणा है. उन्होंने कहा कि वो इस संबंध में लगातार प्रयासरत थे. खेल सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी से भी उन्होंने इस संबंध में आग्रह किया. जिसका सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ. यह टेनिस स्टेडियम एवं एकेडमी का निर्माण प्रदेश टेनिस के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. भविष्य में छग से अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे. छग प्रदेश टैनिस संघ के समस्त पदाधिकारियों ने टेनिस संघ के महासचिव होरा के प्रयासों की सराहना करते हुए टेनिस स्टेडियम के जल्द निर्माण की आशा व्यक्त की है.