रायपुर. वर्ल्ड टूर पर जाने की ख्वाहिश भला किसे नहीं होती, लेकिन जेब का बजट लोगों इजाजत नहीं देता. अगर आपका भी पहला वर्ल्ड टूर इसी कारण से रुका हुआ है तो चिंता से बाहर आइए क्योंकि छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित व्यास ट्रेवल्स के कई आकर्षक टूर पैकेज आपकी इस समस्या का समाधान कर देंगे.

छत्तीसगढ़ से फॉरेन टूर पर जाने वालों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है. पिछले वर्ष के आकड़ों पर नजर डाले तो 20 लाख से अधिक पर्यटक विदेश घूमकर लौटे है. इतना ही नहीं राजधानी सहित प्रदेश भर से हर माह विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ते जा रही है और पांच हजार से अधिक यात्री हर माह विदेशों की यात्रा करते है.

 

इस कारण फॉरेन टूर के बढ़े पर्यटक

फॉरेन टूर पर जाने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने के पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि व्यास ट्रेवल्स ने प्रदेशवासियों के लिए बायोमीट्रिक सुविधा दी है. बायोमीट्रिक शिविर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब यात्रियों को वीजा लेने के बाद बायोमीट्रिक लेने मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं होती. राजधानी की ट्रैवल्स कंपनियां यहां पर ही बायोमीट्रिक विशेषज्ञों की टीम समय-समय पर बुलाती है और यात्रियों को बायोमीट्रिक की सुविधा देती है. इसके चलते यात्रियों को सीधे-सीधे उनके पैसे और समय की बचत होती है, जो उनके फॉरेन टूर को और आसान बनाता है.

सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का टूर

व्यास ट्रेवल्स के संचालक सौरभ व्यास के मुताबिक प्रदेशवासियों को सबसे ज्यादा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का टूर पसंद आ रहा है. यही कारण है कि उन्होंने रायपुरियंस समेत प्रदेश के पर्यटकों के लिए विशेष टूर पैकेज बनाया है. इसमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनो का टूर पैकेज 9 रात 10 दिन का है. इसके अलावा ग्रीस, सिंगापुर, दुबई समेत कई फॉरेन टूर के विशेष पैकेज शामिल है, जो बेहद ही किफायती है. यदि आप भी फॉरेन टूर का मन बना रहे है तो वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर के थर्ड फ्लोर स्थित व्यास ट्रेवल्स में सभी टूर पैकेज की जानकारी ले सकते है, यदि आप दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे है तो +91-9977297000, 0771-4074266 नंबर पर भी फोन कर पूरी जानकारी ले सकते है.

ये है न्यूजीलैंड टूर पैकेज का पूरा ब्योरा

09 Nights/10 Days

  • Inclusions
  • 09 Nights Accommodation at hotel.
  • Entrance to Sky tower in Auckland.
  • Bay of Island tour with ‘Hole in the rock & Dolphin watching cruise’, by coach.
  • Auckland to Rotorua via Waitomo Caves & Hobbiton Movie Set experience, by coach.
  • Hot-Pool with Candle light surrounding set-up and sparkling wine or chocolates.
  • Skyline Gondola & 01 Luge ride in Queenstown.
  • Grand Canyon Shot-over Jet Boat Ride in Queenstown.
  • Milford Sound Nature Cruise only in Milford sound.
  • Private hot pool in Fern-leaf Forest.
  • Punting on the Avon Christchurch.
  • Self-Drive, Car rental Services – In South Island.
  • Ex India Air Tickets.
  • Travel Insurance.
  • Visa Charges.
  • All taxes.
  • Exclusions
  • Any Lunch during the stay in hotels.
  • Expense of personal nature.
  • Optional Tours / Services.
  • Any other item not included in “Package Inclusions”.

ये है ऑस्ट्रेलिया टूर पैकेज का पूरा ब्योरा

09 Nights/10 Days

  • Inclusions
  • 09 Nights Accommodation at hotel.
  • Blue Mountains & Wildlife National park with Scenic world ride, ex Sydney by coach.
  • Madam Tussard entrance tickets.
  • Sydney Sky Tower entrance tickets.
  • Phillip Island Tour.
  • Great Ocean Road & Twelve Apostles, ex Melbourne by coach.
  • Half-Day Sea World tour at Gold Coast.
  • Full day Dream World tour at Gold Coast.
  • Great Barrier Reef tour at Hamilton Island.
  • Ex India Air Tickets.
  • Travel Insurance.
  • Visa Charges.
  • All taxes.
  • Exclusions
  • Any Lunch during the stay in hotels.
  • Expense of personal nature.
  • Optional Tours / Services.
  • Any other item not included in “Package Inclusions”.