Anil Chaudhary on Rohit sharma Batting: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का सबसे पसंदीदा शॉट ‘पुल शॉट’ है. रोहित शॉर्ट पिच गेंदों को हमेशा ही हवाई सैर कराकर छक्के बटोरते हैं. रोहित को पुल शॉट खेलते देखना फैंस के अलावा अंपायर अनिल चौधरी के लिए बेहद ज्यादा अच्छा लगता है.

Anil Chaudhary on Rohit sharma Batting: रोहित शर्मा…जब-जब यह नाम सामने आता है तो एक विस्फोटक बल्लेबाज की छवि बनती है, जो क्रीज पर आता है और चौके-छक्कों की बारिश करता है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित के पास वैसे तो सभी शॉट्स हैं, लेकिन उनका पुल शॉट ट्रेडमार्क बन चुका है. तीनों फॉर्मेट में इस शॉट के दम पर उन्होंने हजारों रन बनाए हैं.  क्रिकेट के कई दिग्गज कह चुके हैं कि रोहित से बढ़िया फुल शॉट कोई नहीं खेलता. इसे क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक सब पसंद करते हैं. अब अंपायर अनिल चौधरी ने खुलासा किया है रोहित शर्मा की बल्लेबाजी उन्हें सुकून देती है. वो जब भी रोहित को खेलता देखते हैं तो उन्हें मजा आता है.

अंपायर अनिल चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा “वो नेचुरल है. उसका फुटवर्क बहुत अच्छा है. वो जल्दी क्रीज के आगे नहीं आता. गेंद का इंतजार करता है. क्रिकेट में एक चीज होती है ‘बॉल सेंस’, जो रोहित शर्मा के पास जबरदस्त है. उसका शॉर्ट-आर्म पुल देखो, बाप रे बाप. उनके पास गेंद की अद्भुत समझ है. वह जानते हैं कि गेंद पर कब आगे बढ़ना है.

रोहित कता क्रिकेट आईक्यू जबरदस्त है

अंपायर अनिल चौधरी कहते हैं कि रोहित भले ही मैदान पर लेजी दिखें, लेकिन उनके पास क्रिकेट का जबरदस्त आईक्यू है. वो बहुत ही स्मार्ट प्लेयर हैं. ‘जब वो बैटिंग करता है तो लगता है 120 (किमी प्रति घंटे) पे बॉलिंग हो रही है, वहीं जब कोई दूसरा बैटर बल्लेबाजी करता है तो लगता है वही बॉल 160 KMPH आ रही है, उन्होंने आगे कहा कि रोहित मैदान पर कैजुअल लग सकता है, लेकिन असल में वो कैजुअल बिल्कुल भी नहीं है.’

जो दूसरों के लिए यॉर्कर होती हैं उन गेंदों पर छक्के लगाते हैं रोहित

अंपायर अनिल चौधरी ने एक मैच को याद करते हुए बताया “मैं एक मैच में टीवी अंपायर था. रोहित ने उस मुकाबले में 200 से ज्यादा रन बनाए थे. जो गेंदें दूसरे के लिए यॉर्कर थीं, उस पर वो छक्के मार रहे थे. मुझे लगता है कि कोलकाता में मैच था. उनके पास अलग क्लास है. रोहित को स्विंग का बढ़िया आइडिया है.