International Women’s Day 2025: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला दिवस के अवसर पर ‘नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम में प्रदेश की प्रतिभाशाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से मुलाकात की। इस विशेष कार्यक्रम में उन बेटियों को शामिल किया गया, जिन्होंने अपने हुनर से सोशल मीडिया और मीडिया जगत में अपनी पहचान बनाई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं के विकास और नई योजनाओं को लेकर संवाद किया और सुझाव भी आमंत्रित किए। कार्यक्रम का वीडियो 8 मार्च को रिलीज किया जाएगा, जबकि इसका प्रोमो 4 मार्च को साझा किया गया था।

मेवाड़ी भाषा से पहचान बनाने वाली ‘मेवाड़ी बाई’
नाथद्वारा की जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जिगिशा जोशी इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। सोशल मीडिया पर ‘मेवाड़ी बाई’ के नाम से मशहूर जिगिशा जोशी ने अपनी क्षेत्रीय बोली मेवाड़ी में कई वीडियो बनाए, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला। उनकी वीडियोज़ पर मिलियन में व्यूज़ आते हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
राजस्थानी भाषा को दे रहीं नई पहचान
स्थानीय भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जिगिशा जोशी ने ‘मेवाड़ी बाई’ के किरदार के साथ कई शानदार वीडियो बनाए हैं। उनकी लोकप्रियता सिर्फ राजस्थान तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने पूरे भारत में राजस्थानी भाषा को पहचान दिलाई है। उनके वीडियो 13 करोड़ से अधिक व्यूज प्राप्त कर चुके हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सम्मानों से नवाजी जा चुकी हैं जिगिशा
अपने शानदार योगदान और अनोखी शैली के कारण जिगिशा जोशी को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
- 2021 में ‘मेवाड़ की लाड़ली’ अवॉर्ड
- 2022 में ‘वीमेन अचीवर इन सोशल मीडिया’, ‘वंडरवुमन 2022’ और ‘वुमन ऑफ सब्सटेंस’ जैसे प्रतिष्ठित सम्मान
पढ़ें ये खबरें
- गोरखपुर को आज कल्याण मण्डपम् की सौगात देंगे सीएम योगी, अल्प और मधध्य वर्ग के लिए होगा शानदार उपहार
- ‘शेर-ए-बिहार’ कहा जाने वाले पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय का निधन, इनकी राजनीतिक यात्रा दिलचस्प मोड़ों से भरी रही
- Special Trains For Festivals : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, त्यौहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
- मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग का सख्त रुख: ई-अटेंडेंस अनिवार्य, आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
- UP WEATHER TODAY : यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, गरज चमक के साथ बरस सकते हैं बादल