संजय विश्वकर्मा, उमरिया। International Women Day: ‘बैगा आर्ट’ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने वाली 80 वर्षीय जोधइया बाई बैगा (Jodhia Bai Baiga) को नारी शक्ति पुरस्कार ( Nari Shakti Puraskar) मिलेगा। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ( President Ram Nath Kovind) बैगा चित्रकार जोधइया बाई बैगा को सम्मानित करेंगे। जोधइया बाई बैगा दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। 

इसे भी पढ़ेः MP Budget सत्र शुरू होने से पहले बवाल, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने का किया ऐलान, इधर पीसीसी सचिव ने पेटलावाद के फैसले को लेकर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल 

जोधइया बाई बैगा ने आदिवासी चित्रकला के क्षेत्र में 60 साल की उम्र के बाद कदम रखा था। जोधइया बाई बैगा ने विलुप्त के कगार पर पहुंच चुकी बैगा चित्रकारी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पुनर्जीवित किया। लियोनार्डो द विंची ( Leonardo da Vinci) की कर्मभूमि इटली के मिलान सिटी के साथ साथ फ्रांस के पेरिस व इंग्लैंड, अमेरिका एवं जापान आदि देशों में भी जोधाइया बाई की बनाई बैगा जनजाति की परंपरागत पेटिंग्स की प्रदर्शनी लग चुकी हैं। 

इसे भी पढ़ेः एमपी अजब है, बहुत ही गजब हैः यहां शराब से अधिक महंगा बच्चों का दूध, बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना 
30 वर्ष की उम्र में पति का साया सर से उठने के बाद मेहनत मजदूरी कर बच्चों को पाला। 60 साल की उम्र में जब लोग आराम कर भगवान से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करते हैं, तब जोधइया बाई बैगा ने बैगा चित्रकारी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का बीड़ा उठाया।

अपनी मेहनत के बल पर विलुप्त के कगार पर पहुंच चुकी बैगा चित्रकारी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पुनर्जीवित किया। जनगण तस्वीरखाना के संस्थापक स्वर्गीय आशीष स्वामी ने जोधइया बाई को बैगा चित्रकारी का प्रशिक्षण दिया था। 

इसे भी पढ़ेः MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से, 9 मार्च को पेश होगा बजट, 13 बैठकों में 4518 सवालों से विधायक सरकार को घेरेंगे 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus