रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रायपुर के संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन ने महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम में नागपुर की प्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिस्ट रोहिनी पाटिल भी मौजूद रहीं, जिन्होंने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं को जागरूक किया.

डॉ रोहिनी पाटिल ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर के दौरान महिलाओं को विभिन्न समस्याओं से जुझना पड़ता है. इसलिए उन्होंने बुने हुए ब्रेस्ट प्रोस्थेसिस, मास्टेक्टॉमी तकिए, ड्रेन बैग्स एवं किमो कैप्स प्रदान कर महिलाओं को कैंसर की बीमारी से अवगत कराया.

इतना ही नहीं मैमोसोनोग्राफी, कैंसर मार्कर टेस्ट, यूएसजी अब्डोमन (पेट) एवं पैप स्मियर की सुविधाओं में 50 प्रतिशत की छूट भी दी गई. डॉ यूसुफ मेमन ने कहा कि मास्टेक्टॉमी तकिए का उपयोग आमतौर पर दबाव को दूर करने, शरीर के अंगों की स्थिति में मदद करने और स्तन सर्जरी के बाद आराम करने के लिए किया जाता है. इन तकियों को स्तन के नीचे बगल में रखा जा सकता है, जिससे कैंसर मरीजों को स्तन सर्जरी के बाद राहत मिल सके.

बता दें कि डॉ रोहिणी पाटिल खुद ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी. इस बीमारी से ठीक होकर वे ब्रेस्ट कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए निट्टेड नार्कस नामक संस्था चला रही हैं. संस्था के माध्यम से काफी महिलाओं को छूट के साथ किट भी प्रदान किए जाते हैं. उन्हें जागरूक भी किया जाता है.