रायपुर. लल्लूराम डॉट काम के दफ्तर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपहार देकर संस्था में कार्यरत सभी महिलाओं का सम्मान किया गया। संस्थागत नारी शक्तियों का सम्मान करते हुए लल्लूराम डॉट काम के चेयरमैन नमित जैन ने कहा कि नारी ही समाज को दिशा देती है. उनके अधिकारों की रक्षा और सम्मान सभी का व्यक्तिगत दायित्व होना चाहिए।

इस अवसर पर संस्था के एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल ने कहा कि नारी शक्ति सदा से पूजनीय रही है, आज वो हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश और दुनिया के लिए एक नया भविष्य लिख रही हैं। संस्था के सलाहकार सम्पादक संदीप अखिल ने संस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महिला कर्मियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था के सेल्स हेड अमित शिंदे भी उपस्थित रहे।

इन महिला कर्मियों का हुआ सम्मान

ज्योति सिंह, धनश्री खरे, नेहा दुबे, पूजा सोनी, लक्षिका साहू, तृषा अग्रवाल, प्रियंका साहू, श्रेया गुप्ता, अनुराधा नायक, संजिता बघेल, यशोदा बाग, डिंकि देवांगन, ख़ुशबू नायक, रश्मि तांडी, यामिनी चेलक, फुलेश्वरी साहू, जानकी यादव, दुर्पती निषाद, त्रिवेणी वर्मा, ममता साहू, संयोगिता, संजुकता, पुष्पा,दीप्ति, दीया, दीपा को सम्मानित किया गया. संस्था की महिलाओं ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर केक और स्वल्पाहार का आनंद भी लिया।