निशांत राजपूत, सिवनी। सिवनी जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पुलिस की अनोखी पहल देखी गई। आज यहां महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिसकर्मियों को शहर की ट्रैफिक की कमान सौंपी गई। मुख्य चौक चौराहों पर महिलाओं ने शहर की ट्रैफिक की कमान संभाली और लोगों को पॉम्पलेट बांटकर समझाइश भी दी कि ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन ना करें। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सिवनी शहर के पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक ने अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय करने काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया। साइबर क्राइम को लेकर महिलाओं को जागरूक किया और एनसीसी कैडेट्स की छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया।

अजयारविंद नामदेव, शहडोल।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहडोल जिले के समस्त महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा जयस्तंभ से न्यू गांधी चौक तक बाइक रैली निकाली। यातायात के नियमों का पालन की जानकरी दी गई। इस दौरान जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

बाइक रैली को पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली जयस्तम्भ से रवाना होकर न्यू गांधी चौक पहुंची जहां महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा न्यू गांधी चौक में यातायात व्यवस्था की गई एवं यातायात दुर्घटना से बचाव, हेल्मेट, सीट बेल्ट लगाने, ओव्हर टेक नहीं करने, नाबालिग बच्चों को वाहन न देने, वाहन पार्किंग लाइन के अंदर खड़े करने, ऑटो चालको को वर्दी धारण करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने एवं वाहनों संबंधी समस्त वैध दस्तावेज या छायाप्रति अपने साथ रखने संबंधी पम्पलेट बांटे गये।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus