International Yoga Day 2023: नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आज सुबह अटल उद्यान, पचपेड़ी नाका रायपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर शाखा द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया I इस आयोजन में 50 से अधिक विभिन्न विधाओं के चिकित्सक और नागरिक गण उपस्थित थे I इस आयोजन में योग शिक्षक जितेश् पटेल द्वारा विभिन्न योग एवं प्राणायाम की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई I
संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के फाउंडर एवं वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ यूसुफ मेमन द्वारा बेहतरीन तरीके से सभी लोगों योग की जानकारी और उससे स्वास्थ्य पर होने वाले अनुकूल अनुकूल प्रभावों को विस्तार पूर्वक बताया गया I योग प्रशिक्षक जितेश पटेल द्वारा योगाभ्यास करवाया गया, इसके उपरांत विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा योग के अनुकूल प्रभावों की जानकारी दी गई I
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जावेद अली, डॉ सतीश सूर्यवंशी एवं डॉ स्मिथ श्रीवास्तव द्वारा योग और उसके हृदय पर पढ़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी गई I डॉ मनोज लाहोटी एवं डॉ विवेक केसरवानी ने पेट एवं उदर रोगों पर योग के प्रभावों की जानकारी दी I कैंसर विशेषज्ञ डॉ भावना सिरोही ने कैंसर के उपचार, बचाव और पुनरावृति में योग की महत्ता पर प्रभावशाली विचार रखा I
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता, सेक्रेटरी डॉ दिग्विजय सिंग, एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल ने योग के हमारे स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को जागरूक किया। डॉ श्याम शर्मा, डॉ सुनील खेमका एवं डॉ देवेंद्र नायक ने बताया की योग आपके सम्पूर्ण स्वास्थ्य स्तर में सुधार कर सकता है।
डॉ मनोज चिलानी, , डॉ अनूप वर्मा (IMA के पूर्व अध्यक्ष एवं पेडियाट्रिशियन), डॉ तरुण मिश्रा (एंडोक्राइनोलॉजिस्ट) ने बताया की योग आपके शारीरिक स्फूर्ति, लचीलेपन, और एनर्जी, बल्कि मानसिक तनाव से मुक्ति, शांति, एवं दिनचर्या में बैलेंस लाकर आपके हॉलिस्टिक फिटनेस को बेहतर कर सकता है।
तपानी घोष (फैसिलिटी डायरेक्टर NHMMI), डॉ केदार अग्रवाल एवं डॉ सतीश राठी ने बताया की योग का अभ्यास करने से चिंता/तनाव, पीठ दर्द, अवसाद जैसी कुछ स्थितियों में भी मदद मिल सकती है I
कार्यक्रम का संचालन डॉ यूसुफ मेमन द्वारा किया गया I इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता और सचिव डॉ दिग्विजय सिंह द्वारा योग प्रशिक्षकों श्री जितेश पटेल और किरण पटेल का सम्मान किया गया I धन्यवाद ज्ञापन रायपुर ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल द्वारा किया गया।
उन्होंने सभी उपस्थित चिकित्सक सदस्यों संजीवनी कैंसर फाउंडेशन और सभी उपस्थित नागरिकों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया I सभी सदस्यों द्वारा रामकृष्ण हॉस्पिटल के पीछे पचपेड़ी नाका में स्थित अटल उद्यान के रखरखाव में सभी समिति के सदस्यों, नागरिकों और कॉलोनी वासियों के प्रयत्न की प्रशंसा की गई I वॉलफोर्ट कॉलोनी वासियों का उद्यान के रखरखाव में योगदान प्रशंसनीय और उल्लेखनीय है I रायपुर शहर के नागरिकों के लिए यह सामाजिक योगदान एक उदाहरण है I
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक