International Yoga Day 2024: आज 21 जून को पूरा विश्व 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। देश आज योग के रंग में रंगा हुआ है। देश के हर कोने से योग करने की तस्वीरें सामने आ रही है। कन्याकुमारी से लेकर हिमालय की गोद और मुंबई से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक लोग योग कर रहे हैं। तो चलिए देखते हैं योग की अनदेखी झलकियांः-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में किया योग

पीएम मोदी ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में योग किया।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) श्रीनगर (Srinagar) में 7000 लोगों के साथ योग किया। प्रधानमंत्री को पहले डल झील के किनारे योग करना था, लेकिन बारिश के कारण वेन्यू में बदलाव किया गया है। पीएम मोदी ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में योग किया। इससे पहले उन्होंने लोगों को भी संबोधित किया।

लद्दाख में पैेगोंग त्सो झील के किनारे स्कूली बच्चों का योग

लद्दाख में पैेगोंग त्सो झील के किनारे स्कूली बच्चे योग करते हुए।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों में योग को लेकर उत्साह बना हुआ है। लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के किनारे स्कूली बच्चों ने योग किया।

सेना के जवानों ने बर्फीली ऊंचाइयों पर किया योग

उत्तरी सीमा पर बर्फीली ऊंचाइयों पर योग करते हुए हमारे वीर जवान

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर भारतीय सेना के जवानों ने उत्तरी सीमा पर बर्फीली ऊंचाइयों पर योग किया

माइनस डिग्री तापमान में ITBP के जवानों ने किया योग

उत्तरी सिक्किम के मुगुथांग सब सेक्टर में आईटीबीपी के जवान योग करते हुए।

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तरी सिक्किम के मुगुथांग सब सेक्टर में आईटीबीपी के जवान माइनस डिग्री तापमान में हाई एल्टीट्यूड पर योग किया।

 राजस्थान सीमा पर भारतीय सेना के जवानों ने किया योग

पाकिस्तान सीमा के पास रेगिस्तान में योग करते हुए भारतीय थल सेना के जवान।

भारतीय सेना के जवानों को भी 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करते हुए देखा गया। सेना की तरफ से शेयर की गई तस्वीरों में जवानों को पाकिस्तान सीमा के पास रेगिस्तान में योग करते हुए देखा गया।

गेटवे ऑफ इंडिया के पास निरोग रहने किया योग

मुंबई के होटल गेटवे ऑफ इंडिया के पास य़ोग करते हुए लोग।

टाइम्स स्क्वायर पर 8 से 10 हजार लोगों ने निरोग रहने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर 8 से 10 हजार लोगों ने योग किया। भारत के महावाणिज्य दूत बिनया प्रधान ने कहा, ‘आज हम टाइम्स स्क्वायर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। हमारे साथ कई देशों के योग प्रतिभागी हैं और यह पूरे दिन चलने वाला है। आज हम लगभग 8,000 से 10,000 प्रतिभागियों की उम्मीद कर रहे हैं जो हमारे साथ योग करेंगे। मुझे खुशी है कि इस साल योग दिवस की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है। मुझे यकीन है कि यह उन सभी को प्रेरित करेगा जो आज यहां और अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में भाग ले रहे हैं।

सेना के स्निफर्स डॉग ने भी योग किया

भारतीय सेना के स्निफर्स डॉग ने जवानों के साथ योग किया। स्निफर्स डॉग भी योग की सभी पॉजीशन को अच्छे से किया।

अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ का योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के जवान जेसीपी अटारी, अमृतसर में जीरो लाइन पर योग करते हुए दिखाई दिए। नीचे योग की तस्वीरों को देखा जा सकता है।

राजस्थान के भरतपुर में पानी में डूबकर योग

भरतपुर के प्रेम गार्डन मैरिज होम में बने स्विमिंग पूल में अंडर वाटर योग किया गया।इस दौरान करीब 2 से 3 मिनट तक लोग पानी में रहे और अलग-अलग आसन किया।

जोधपुर में अलग-अलग जगह बनाए गए पिरामिड

जोधपुर के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर योगा एलाइंस टीम के खिलाड़ियों द्वारा योग आसनों के पिरामिड बनाए गए। योगा एलाइंस सोसायटी के प्रशिक्षक यशदीप सिंह कच्छवाहा, गजराज सिंह शेखावत के निर्देशन में नेशनल लेवल के योगासन खिलाड़ियों ने योग के आसनों के पिरामिड बनाए l

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी ने किया योग

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में योग किया।

Lok Sabha Speaker की कुर्सी को लेकर ‘NDA’ को मात देने के लिए ‘INDIA’ ने चली ये चाल? TDP को दिया ये बड़ा ऑफर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H