International Yoga Day 2024: पूरे विश्व में आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मथुरा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया. रक्षा मंत्री के साथ भारतीय सेना के जवानों ने भी योग किया.

प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य देख डाॅक्टर्स हुए हैरान, जानिए लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

दरअसल, मथुरा स्ट्राइक कोर वन के बसंत पार्क में योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया. जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों के साथ योगाभ्यास किया. इस दौरान उन्होंने योग दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि भारत का डंका पूरे विश्व में दिखाई दे रहा है. मनुष्य के जीवन में योग दिनचर्या बन चुकी है.

International Yoga Day 2024: लखनऊ में CM Yogi ने किया योग, योग दिवस पर दिया बड़ा संदेश

रक्षा मंत्री करेंगे बांके बिहारी के दर्शन

रक्षामंत्री के तय कार्यक्रम के मुताबिक वे योगाभ्यास के बाद सुबह 11.20 बजे वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे. 11.40 बजे रक्षा मंत्री का काफिला मथुरा आर्मी ग्राउंड के लिए रवाना होगा. शाम 4.30 बजे पर रक्षा मंत्री आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

अयोध्या पहुंचे बागेश्वर बाबा: धीरेंद्र शास्त्री ने रामलला के किए दर्शन, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बड़ी बात

पीएम मोदी श्रीनगर में किया योग

गौरतलब है कि आज दुनिया भर में इंटरनेशनल योगा डे मनाया जा रहा है. इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिए. आज श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित योग कार्यक्रम का नेतृत्व खुद पीएम मोदी ने किया. इस मौके पर क़रीब 6 हजार लोग पीएम मोदी के साथ योगाभ्यास किया. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी’ रखी गई है.

Ayodhya Ramlala Live Darshan 21 June: ब्रह्मांड नायक श्री रामलला की प्रातः कालीन श्रृंगार आरती, कीजिए अयोध्या से LIVE दिव्य दर्शन

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m