नोएडा. 21 जून को पूरा देश 21वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसमें भाग लेने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं. इसी कड़ी में योग दिवस से पहले ही युवाओं और बच्चों ने योग गुरू स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में आज नोएडा में योगाभ्यास किया. इस दौरान रामदेव ने बताया कि योग आज से नहीं बल्कि युगों-युगों से रहा है.
दरअसल, 21 जून को पूरा देश योग दिवस मनाएगा. जिसको लेकर कई शहरों में भव्य आयोजन की तैयारी अभी से ही जारी है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे, ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके. इससे पहले ही लोगों का योगाभ्यास का जारी है. योग दिवस के पहले ही नोएडा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्वामी रामदेव भी शामिल हुए. जिनके साथ बच्चों और युवाओं ने योगाभ्यास किया.
योग युगों-युगों से था: रामदेव
स्वामी रामदेव ने योग दिवस को लेकर कहा कि “ये सच है कि योग युगों-युगों से था. हमें निमित बनाया भगवान ने कि हम 25 लाख किलोमीटर देश भर में घूमे और हर घर में जन-जन तक योग पहुंचाया. योग के प्रति एक आदर हुआ है. एक तरफ हमारे पूर्वजों के ज्ञान की विरासत को लाभ मिला है, दूसरी तरफ योग से दुनिया को भी लाभ मिला है.”
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक