सुप्रिया पांडे,रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायपुर के बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में योग का आयोजन किया गया, जहां बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने योग किया. कोरोना संक्रमण की वजह से सीमित संख्या में कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे थे और सभी को घर पर ही योग करने की सलाह दी गई. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन महामंत्री पवन साय समेत कई नेता मौजूद रहे. इसके अलावा पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत कई नेताओं ने घर पर ही योग किया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ वासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे प्रधानमंत्री ने इसे पूरे विश्व में स्थापित किया है. योग की विधा हमारे देश के बहुत प्राचीन विधा है, लेकिन इसको अंतरराष्ट्रीय रूप में ख्याति दिलाने में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा योगदान है. योगा की जरिये हम कोरोना वायरस से बच सकते है. हमारी इम्यूनिटी भी बढ़ती है.

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे विश्व में डेढ़ सौ से ज्यादा देश ने योग को अपनाया है और उसका श्रेय अगर किसी को जाता है, तो भारत को जाता है नरेंद्र मोदी को जाता है. पूरा विश्व निरोगी होना चाहिए. वसुधैव कुटुंबकम की भावना से भारत के द्वारा पूरे विश्व में योग को अपनाने का संदेश दिया गया. कोरोना वायरस की वजह से सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखा गया. साथ ही मास्क लगाकर योग किया गया.