दिल्ली। सरकार देश के सभी गांवों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए काम कर रही है। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से ऐलान भी कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले एक हजार दिन में देश के सभी छह लाख गांवों को तेज इंटरनेट सुविधा देने वाले आप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ दिया जायेगा। इसके साथ ही सरकार जल्द ही नई साइबर सुरक्षा नीति भी लाएगी। प्रधानमंत्री ने इस बारे में लालकिले से कहा कि, पांच वर्ष में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को तीव्र इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने वाली आप्टिकल फाइबर सुविधा से जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले एक हजार दिन यानी कि तीन साल से भी कम दिन में देश के सभी छह लाख गांवों में आप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा कर लिया जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही हमें साइबर सुरक्षा के प्रति भी सचेत रहना होगा। हम इन खतरों का सामना करने के लिये कदम उठा रहे हैं। हम नई साइबर सुरक्षा नीति लेकर आयेंगे। इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है।