स्पोर्ट्स डेस्क. यौन उत्पीड़न के आरोपी नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने ने दोहराया कि वह जल्द ही अपने देश लौट आएंगे, जबकि नेपाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल वारंट जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. नाबालिग द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किए जाने के बाद से दूसरी बार फेसबुक का सहारा लेते हुए, लामिछाने ने कहा कि वह उचित समय पर नेपाल वापस लौटने आएंगे.

बता दें कि, काठमांडू जिला न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए 19 दिन हो चुके हैं. लामिछाने ने कहा कि 16 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल होना मेरा सौभाग्य है. यहां तक पहुंचने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है. मैं हमेशा क्रिकेट में नेपाल का नाम रोशन करने की इच्छा के साथ मैदान पर उतरता हूं. उन्होंने दावा किया कि मुझे अपने खिलाफ दर्ज शिकायत और बलात्कार के झूठे आरोप के बारे में पता चला. इससे न केवल मेरा मानसिक स्वास्थ्य बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हुआ है.

मानसिक और शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ी
अपने मानसिक समस्या के बारे में बात करते हुए, लामिछाने ने कहा कि, वह अभी अलग-थलग रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, हालिया घटनाक्रम ने मुझे एक ओर मानसिक रूप से प्रभावित किया, जबकि दूसरी तरफ मुझे शारीरिक बीमारी से गुजरना पड़ा. इसलिए, मैंने फैसला किया है कि खुद को कुछ समय के लिए आइसोलेशन में रखना अच्छा है.

शिकायत के समय वेस्टइंडीज में था स्पिन गेंदबाज
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके स्पिनर लामिछाने ने कहा कि, मैं झूठे आरोपों के आधार पर एक अपराधी के चित्रण से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित हुआ हूं. डॉक्टरों की सलाह से मुझे वापस सामान्य स्थिति में लाया गया है और मेरी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. बता दें कि, 17 वर्षीय एक लड़की ने लामिछाने पर काठमांडू के एक पुलिस थाने में लामिछाने के खिलाफ रेप का आरोप लगाया था. जिस समय यह आरोप लगाया, तब लामिछाने वेस्टइंडीज में थे और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) खेल रहे थे. पीड़िता के अनुसार लामिछाने ने 21 अगस्त को काठमांडू के एक होटल में उसका यौन शोषण किया था. लामिछाने ने 30 वनडे और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नेपाल का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमशः 69 और 85 विकेट लिए हैं.