हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के महू थाना क्षेत्र में रहने वाली दो सगी बहनों से जासूसी के संदेह में कल से राष्ट्रीय एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं. दोनों बहनें गवली पलासिया क्षेत्र की रहने वाली हैं. जिन पर पिछले 4 महीने से सुरक्षा एजेंसियां अपनी नजर बनाए हुए थीं. दोनों के पाकिस्तान कनेक्शन की बात सामने आने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. अब इन युवतियों द्वारा डिलीट किया गया डेटा उनके इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स से रिकवर किया जा रहा है. वहीं इनके बैंक रिकॉर्ड और ट्रांजेक्शन की भी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला अस्वस्थ, दम तोड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, 31 अस्पतालें लगा रही बदहाली से निजात पाने की गुहार
बता दें कि इंदौर के महू कैंट एरिया में पिछले कई दिनों से सुरक्षा एजेंसियों की नजर वहां रहने वाली दो बहनों पर थी. जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें पाकिस्तान के एक युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से बात कर रही थी. बताया जा रहा है दोनों ही बहने आर्मी कैंट एरिया की फोटो क्लिक करती हुई नजर आई थी, जिसके बाद दोनों लड़कियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. फिलहाल दोनों बहनों को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है.
इसे भी पढ़ें ः 3 दिन इंतजार के बाद भी नहीं आयी मां, अब तेंदुआ शावक रहेगा भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान में
इस पूरे मामले में राष्ट्रीय स्तर की जांच एजेंसियां भी अपने-अपने स्तरों पर जांच कर रही हैं. इंदौर पुलिस ने दोनों युवतियों से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को जब्त कर उनका डाटा रिकवर किया जा रहा है. इस मामले पर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि दोनों ही युवतियों से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा कि इनके पाकिस्तान कनेक्शन है या नहीं, फिलहाल दोनों बहनों के बैंक अकाउंट और वॉलेट की जांच शुरू कर दी गई. वहीं इन दोनों लड़कियों ने अपने मोबाइल और लैपटॉप का डाटा भी डिलीट कर दिया था. जिसको इंदौर क्राइम ब्रांच रिकवर करने में जुटी है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें