CG News : सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अंतर्राज्यीय फॉरेस्ट समन्वय बैठक (Inter-State Forest Coordination Meeting) का आयोजन किया गया. इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर वनमंडल सहित उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और झारखंड के वन अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में वन्यजीवों की गतिविधियों, वन अपराधों और मानव-हाथी द्वंद्व जैसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई. अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे हाथी-मानव संघर्ष की समस्या, अवैध लकड़ी तस्करी को लेकर गहन विचार साझा किए और इससे निपटने के लिए संयुक्त कार्ययोजना बनाने पर सहमति जताई.

बैठक में निर्णय लिया गया कि वन विभागों के बीच आपसी समन्वय और सूचनाओं के आदान-प्रदान को मजबूत किया जाएगा ताकि जंगलों में होने वाली घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. वन्यजीवों की सुरक्षा और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर साझा रणनीति पर भी सहमति बनी.
इस अवसर पर बलरामपुर डीएफओ आलोक बाजपेई, गढ़वा झारखंड डीएफओ अंशुमन राजहंस, डीएफओ एविन अब्राहम, हर्षिती मिश्रा आरएफओ सिंगरैली मध्यप्रदेश, उषा देवी आरएफओ सोनभद्र उतरप्रदेश, उपवनमंडल अधिकारी, अनिल सिंह पैकरा, संतोष पांडेय, निखिल सक्सेना, वन परिक्षेत्र अधिकारी (रेंजर) सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल और उपयोगी बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि ऐसी समन्वय बैठकें समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए, जिससे क्षेत्रीय वन प्रबंधन को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें