चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन आरोपी की गिरफ्तारी की है. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में एटीएम कार्ड व 50 हजार नकद बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने यू ट्यूब से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने का तरीका सीखा था. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
आरोपियों ने दुर्ग जिले के छावनी, खुर्सीपार थाना में एटीएम धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था. इस आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी संदीप राजभर, राम अवतार राजभर और धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीते दिनों राजनांदगांव के केन्द्रीय सहकारी बैंक के पास से एटीएम बूथ से एटीएम बदल कर 20 हजार की धोखाधड़ी की थी. इस दौरान एटीएम बूथ से भागते समय ठगों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना के बाद से राजनांदगांव और दुर्ग पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी बीच सोमवार रात को गश्त के दौरान नंदिनी थाना क्षेत्र के एटीएम के पास संदिग्ध लोगों की गतिविधि दिखाई दी. डायल 112 के जवान ने संदेह के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. शुरू में किसी तरह के अपराध से इनकार किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर लिया.
ऑटो में घूम-घूमकर करते थे रेकी
पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार नकद और छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्य के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. ठगी में इस्तेमाल एक मोटर साइकिल भी जब्त किया गया है. आरोपी दुर्ग में फर्नीचर का काम करने के नाम से रूका था. सभी ऑटो में घूम-घूमकर रेकी करते थे, फिर मौका देखकर लोगों का एटीएम कार्ड बदल ठगी करते थे.
पहले भी जेल जा चुका है
तीनों आरोपी पिछले 1 साल से लगातार एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर रहे थे. बता दें कि संदीप राजभर और राम अवतार राजभर पहले भी उत्तरप्रदेश में एटीएम ठगी के मामले में चालान हो चुका है. फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.