कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने अंतरराज्यीय बदमाश हरेंद्र राणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। शुक्रवार को हरेंद्र राणा को मोहनपुर टोल प्लाजा से क्राइम ब्रांच पुलिस ने पकड़ा था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पर दो महीने पहले गढरा नामक व्यक्ति के अपहरण का आरोप है। बाद में गढ़रा किसी तरह हरेंद्र राणा के चंगुल से भाग निकला था। जिसके बाद हरेंद्र के खिलाफ बेंहट थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तालाश शुरू की थी। हरेंद्र राणा पर हत्या के प्रयास का भी मामला दर्ज है। 2 साल पहले ही हरेंद्र जेल से छूट कर आया था। उस पर लगभग 40 से अधिक मामले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में दर्ज हैं।
पुलिस ने हरेंद्र राणा को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। करीब दस साल पहले हरेंद्र राणा को एक शॉर्ट एनकाउंटर में डीबी सिटी इलाके की एक मल्टी से गिरफ्तार किया गया था। उस पर ट्रेन में एक सिपाही की हत्या का भी आरोप है। लेकिन अधिकांश मामलों में वह न्यायालय से बरी हो चुका है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक