जीएस भारती, सीहोर। सीहोर पुलिस ने अंतर्राजीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से एक डंपर, दो कार , मोबाइल फोन, वाईफाई कैमरा, डोंगल सहित करीब 60 लाख का समान जब्त किया गया है।
सीहोर एसपी मंयक अवस्थी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल, बैंक व टोल प्लाजा स्थानों के करीब 600 किमी तक के दायरे को करीब 200-250 सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला गया। जिसमें आरोपीयों की कार को पाया गया एवं चोरी किए डंपर को मेवात हरियाणा में ले जाना देखा गया। लगातार तलाश करने पर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पांच संदिग्ध लोग हरियाणा की कार में घूमते दिखाई दिए हैं।
आरोपियों के खिलाफ 3 राज्यों में मामले दर्ज
पुलिस टीम ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय सीहोर से पुलिस रिमांड लिया और आरोपियों से घटना चोरी में किया गया डंपर और घटना में प्रयोग की गई कार जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर राजस्थान, हरियाणा और मध्यप्रदेश में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक