अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश की रायसेन पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी ट्रकों के इंजन और चेचिस नंबर में कूटरचना कर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने दो आयशर ट्रक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
रायसेन कोतवाली में दमोह निवासी रमेश प्रजापति ने शिकायत कि थी कि, उसके स्वामित्व का आयशर ट्रक कमांक MP04YD3671, हनीफ खान निवासी श्यामपुर जिला सीहोर विवाद कर ले गया है। पुलिस ने हनीफ से पूछताछ की तो उसने बताया गया कि, ट्रक क्र MP04YD3671 उसका है। एवं नंबर बदलकर चलाया जा रहा है। ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर MH40CM5741 को मो० ताहिर पिता मो० युसुफ उर्फ इमरान को विक्रय अनुबंध से दिया गया था। जिसने फायनेंस की किस्त नहीं जमा की और ट्रक को खुर्दबुर्द कर दिया है।
ऐसे करते थे धोखाधड़ी
परस्पर विरोधी दावे की जांच में आयशर डीलर अधिकृत टेक्निकल टीम द्वारा बताया गया कि, विवादित ट्रक का इंजन नंबर E426CDPC427529, ट्रक क्रमांक MH40CM5741 हनीफ खान के स्वामित्व का है। साथ ही मूल चेचिस नंबर घिसा हुआ है। व दूसरा नंबर बाद में टंकित किया जाना प्रतीत होता है। एवं बाहर लगी इंजन प्लेट को भी उखाड़ा गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक मिथलेश कुमार शुक्ला एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशांत खरे के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जिला रायसेन पंकज कुमार पाण्डे व पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रायसेन प्रतिभा शर्मा को तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। शिकायतकर्ता रमेश प्रजापति को ट्रक बेचने वाले फैज खान से पूछताछ की गई। इसके बाद उसे गिरफ्तारी कर ट्रक को जब्त किया गया।
दोस्तों के सामने रौब झाड़ने के लिए रखी थी पिस्तौल, पुलिस ने किया MBA के छात्र को गिरफ्तार
बदल देते थे इंजन और चेसिस नंबर
जांच में सामने आया कि आरोपी फैज खान और इमरान खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक अरुणाचल प्रदेश पासिंग वाहन को भोपाल आरटीओ में पंजीकृत कराया। इस वाहन को MP04YD3671 नंबर पर दर्ज करवाने के बाद इसके इंजन और चेसिस नंबर को कूटरचित तरीके से बदलकर MH40CM5741 नंबर वाले वाहन में बदला गया।
फैज खान ने इस कूटरचित वाहन को रमेश प्रजापति के नाम से बेच दिया। पुलिस ने फैज खान को गिरफ्तार कर उसके बयान के आधार पर ट्रक क्रमांक MH40CM5741 को जब्त किया। इसके अलावा इनामी आरोपी इमरान खान को गिरफ्तार कर उसके बयान के अनुसार ट्रक क्रमांक MP04ZX2715 को चेक किया गया। जांच में इसके इंजन और चेसिस नंबर अलग पाए गए, जिसके बाद इसे भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस बैंड पार्टी को बड़ी सौगात: हर जवान को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, सीएम डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान
मामले में मोहम्मद फुरकान अंसारी की भी भूमिका सामने आई है। फुरकान ने आरोपियों को पैसे उधार देकर अपराध में सहायता की थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, फैज खान और मोहम्मद फुरकान अंसारी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक