सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। रायपुर के तीन सरकारी अंग्रेज़ी मीडिया स्कूल के लिए संविदा शिक्षक भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. 70 पोस्ट के लिए लगभग 14,000 आवेदन आए थे, जिनमें से लगभग 9000 परीक्षा में शामिल हुए थे.
आत्मानंद सरकारी अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल के लिए शिक्षक की से लेकर स्टाफ की होने वाली भर्ती के लिए लगभग 150 लोगों की प्रावीण्य सूची जारी की गई है. इस तरह से एक पोस्ट के पीछे तीन लोग साक्षात्कार देंगे. इनका साक्षात्कार 27 और 28 नवंबर को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत में आयोजित किया जाएगा. साक्षात्कार के बाद नियुक्ति पत्र जारी होगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
डीईओ जीआर चंद्राकर ने बताया कि परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. 27 और 28 को जिला पंचायत भवन में इंटरव्यू रखा गया है. प्रत्येक पोस्ट के पीछे तीन लोगों को बुलाया गया है कि जिन लोगों का इंटरव्यू अच्छा रहेगा. कमेटी जिन लोगों का चुनाव करेगी, उन्हीं लोगों को ज्वाइनिंग दिया जाएगा.