एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में इंस्पेक्टर एक व्यक्ति को थप्पड़ मार रहा है. दरअसल पीड़ित थाने पर कई दिनों से गायब नाबालिग की बरामदगी को लेकर पहुंचा था. वह अपनी बेटी को खोजने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा था. इतने में इंस्पेक्टर ने सरेआम वहां सभी के सामने उसे थप्पड़ जड़ दिया.

पूरा मामला बागपत जिले के बिनौली थाने का है. युवक को थप्पड़ मारे जाने का यह वीडियो सामने आने के बाद इंस्पेक्टर पर गाज गिराई गई है. एसपी नीरज कुमार जादौन ने इंस्पेक्टर बिरजाराम को लाइन हाजिर कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कई दिनों से लापता किशोरी का सुराग न लगने पर परिजन थाने पहुंचे हुए थे. यहां इंस्पेक्टर ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया.

इंस्पेक्टर के साथ महिलाओं की हुई नोकझोंक

वहीं गांव के लोगों ने इंस्पेक्टर पर सुनवाई नहीं करने और एक सिपाही पर युवक को थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया. उस गांव से लापता किशोरी के मामले में जानकारी करने के लिए परिजन व ग्रामीण थाने पहुंचे थे. जहां इंस्पेक्टर के साथ महिलाओं की नोकझोंक हुई और घंटों तक हंगामा चलता रहा. जांच के बाद एसपी ने इंस्पेक्टर विरजाराम को लाइन हाजिर कर दिया है.

ग्रामीणों ने किया हंगमा

बता दें कि बिनौली थानाक्षेत्र के एक गांव से चार दिन पहले एक किशोरी स्कूल गई थी. घर नहीं लौटी तो परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर किशोरी को ले जाने का शक जताते हुए बिनौली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. किशोरी के परिजन शनिवार को ग्राम प्रधान के साथ थाने पहुंचे ओर इंस्पेक्टर से मुकदमे के बारे में जानकारी करने लगे. आरोप है इंस्पेक्टर ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और उठकर चले गए.

इसे भी पढ़ें – शर्मनाक : छेड़छाड़ और पिटाई के बाद दलित लड़की की मौत, पुलिस ने JCB से गड्ढा खुदवाकर दफनाया शव

यह सूचना गांव में अन्य परिजनों तक पहुंची तो गांव से अन्य लोग व महिलाएं ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर बिनौली थाने पहुंचे गए. आरोप है कि थाने में एक युवक को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया. इससे ग्रामीण भड़क गए और थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. वहां इंस्पेक्टर भी पहुंच गए तो उनके साथ महिलाओं की खूब नोकझोंक हुई.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक