रायपुर- फ्लिपकार्ट एप के माध्यम से ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. आरोपी एटीएम कार्ड एवं बैंक संबंधी जानकारी लेकर लोगों को अपना शिकार बनाया था. आरोपी रेलवे टिकट बुकिंग काम करने के दौरान एटीएम कार्ड एवं बैंक संबंधी जानकारी अपने फ्लिपकार्ट एप में रजिस्टर्ड कर लेता था. युवक के खाते से आरोपी ने फ्लिपकार्ट एप से 45 हजार रुपए की खरीददारी की थी.
पुलिस ने बताया कि बीरगांव निवासी बालकदास पाटले ने उरला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इंडियन ओवरसिज बैंक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 2 सितंबर और 10 दिसंबर 2018 के बीच 45 हजार रुपए फर्जी तरीका से फ्लिपकार्ट में खरीददारी कर लिया. शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख के निर्देशन पर सायबर सेल रायपुर एवं थाना उरला की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई.
पुलिस ने फ्लिपकार्ट एवं बैंक संबंधी अन्य जानकारी प्राप्त किया. इस जानकारी की तकनीकी विश्लेषण करने के बाद आरोपी के लोकेशन के बारे में खबर मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके कर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया.
उत्तरप्रदेश हमीरपुर निवासी आरोपी निजामुद्दीन (26) को मौदहापारा से पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह एवं अपने एक अन्य साथी आलमगिर उर्फ लाला रेलवे टिकट बुकिंग करने के बहाने से एटीएम कार्ड एवं बैंक संबंधी जानकारी प्राप्त करते थे. उसी दौरान इस जानकारी को फ्टिकार्ट में भी संरक्षित कर रखे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी से इस तरह के अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.