सुप्रिया पांडेय, रायपुर। महिलाओं की सुरक्षा का इंतजाम देश के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. ऐसे में वाराणसी के श्याम चौरसिया ने एक ऐसा झुमका तैयार किया है, जिससे आपात स्थिति में मिर्ची गोली निकलेगी, जो उनके साथ होने वाली छेड़खानियों से ना सिर्फ उन्हें बचाएगा, बल्कि मनचलों पर हमला करने पर भी सक्षम होगा.

वाराणसी के पहाड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट में रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रभारी श्याम चौरासिया ने झुमके को बनाया है. यह न केवल महिलाओं के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाओं को कम करने का काम करेगा, बल्कि महिलाओं की खुबसूरती को चार चांद लगाएगा. झुमका एक स्मार्ट ईयरिंग डिवाइस है, जिसमें लाल और हरे मिर्च की बुलेट दागने की क्षमता है.

इस डिवाइस की खासियत यह भी है कि पहला बटन दबाने से लाल और हरी मिर्च की गोलियां निकलेंगी, और दूसरा बटन दबाते ही इमरजेंसी नंबर 100 औऱ 112 पर फोन लग जाएगा. इस ईयर रिंग को किसी भी मोबाइल के ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है. परिस्थितियां यदि विपरित हैं तो इसे हाथ में रख कर गोलियां भी दागी जा सकती है, साथ ही ब्लूटूथ को चार्ज करने पर यह एक सप्ताह चल जाएगा.

श्याम चौरसिया के मुताबिक इसे तैयार करने में लगभग 4 महीने का समय लगा है, और इसका वजन भी लगभग 45 ग्राम है. लंबाई की बात की जाए तो वो लगभग 3 इंच है. स्मार्ट डिवाइस में 3.70 वोल्ट की बैट्री है, साथ ही दो स्विच हैं, जिसमें पहला गन के ट्रिगर का है, और दूसरा डायल 100 और 112 का है, जिसे तैयार करने में 450 रुपए का खर्च आया है.