सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर देखने को मिला है. INDIRA IVF में मरीज की मौत पर मचे बवाल के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. इसे भी पढ़ें : लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने मतदाताओं के लिए श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की विशेष सुविधा…
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी ने बताया कि पंडरी स्थित INDIRA IVF हॉस्पिटल में मरीज की मौत के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति को गठित की गई है, जो सात दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी. समिति में स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया एक्सपर्ट और नर्सिंग होम के नोडल अधिकारी शामिल हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या ही गंभीर लापरवाही नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव का असर, प्रदेश में तीन दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें…
बता दें कि मृत मरीज का इलाज किया जा रहा था. यही नहीं मरीज के मौत के बाद INDIRA IVF हॉस्पिटल ने दूसरे हॉस्पिटल में रिफर किया था. लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया है.