भुवनेश्वर : पुरी के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने आज बताया कि एक महिला पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और बलंगा थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) सहित जाँच अधिकारियों की एक टीम ने दिल्ली एम्स में बलंगा पीड़िता का बयान दर्ज किया।
एसपी मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “मामले की जाँच अब अपने अंतिम चरण में है, पुलिस घटना के पीछे की परिस्थितियों और मकसद की गहन जाँच कर रही है। जैसे-जैसे जाँच पूरी होने वाली है, एक संपूर्ण और न्यायसंगत परिणाम सुनिश्चित करने के लिए सभी कानूनी पहलुओं की सावधानीपूर्वक जाँच की जा रही है।”

मिश्रा ने आगे कहा, “पीड़िता के चल रहे चिकित्सा उपचार को देखते हुए, पुलिस सावधानी और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ रही है। दिल्ली की स्थानीय अदालत के निर्देशानुसार, पीड़िता का बयान एक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दर्ज किया जाएगा। बयान दर्ज होने के बाद, पुलिस मामले का विवरण सार्वजनिक करेगी और घटना से जुड़ी परिस्थितियों का खुलासा करेगी।”
गौरतलब है कि यह भयावह घटना 19 जुलाई को पुरी जिले के बलंगा इलाके में हुई थी, जहाँ मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की पर हमला किया था। हमलावरों ने कथित तौर पर उसके चेहरे पर रुमाल बाँधा, उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसे आग लगा दी। गंभीर रूप से जलने के बावजूद, लड़की बहादुरी से बच निकली और पास के एक घर में शरण ली।
सतर्क ग्रामीणों ने उसे तुरंत पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ से उसे उन्नत उपचार के लिए एम्स भुवनेश्वर भेज दिया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, उसे बाद में आगे की देखभाल और उपचार के लिए एम्स दिल्ली ले जाया गया।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है।
- दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली में दबकर मां-बेटी की मौत, पिता के सामने ही 2 साल की मासूम ने तोड़ा दम; 1 हफ्ते पहले ही मनाया था बेटी का जन्मदिन
- ‘छिंदवाड़ा मामले में राजनीति कर रही कांग्रेस’, CM डॉ. मोहन बोले- मैंने पीड़ित परिवारों के घर जाकर की मुलाकात, जबकि PCC चीफ इवेंट की तरह…
- जान की कीमत इतनी सस्ती! 100 रुपए के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, चिल्लाती रही भाभी मगर नहीं पसीजा दरिंदे का दिल
- CG News : नक्सलियों को एक और बड़ा झटका, इनामी माओवादी लीडर मंदा रूबेन ने किया सरेंडर
- इंदौर के पास दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार दंपति, 3 और 5 साल के मासूम बच्चे भी घायल, प्रत्यक्षदर्शी बोले- इनका हाथ गया