अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखाम काटे जाने व बलौदाबाजार हिंसा आगजनी की न्यायिक जांच गति पकड़ रही है. प्रकरण की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश सीबी बाजपेयी 18 जुलाई को सुबह नौ बजे बलौदाबाजार पहुंचेंगे, जहां से गिरौदपुरी व महकोनी स्थित अमर गुफा जाकर घटना की जांच करेंगे. इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री साय और उप मुख्यमंत्री शर्मा दिल्ली दौरे पर, रेल मंत्री वैष्णव और खेल मंत्री मंडाविया से की मुलाकात…

बता दे कि अमर गुफा स्थित जैतखाम काटे जाने और उसके बाद पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट सतनामी समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी जिसके बाद राज्य शासन ने न्यायिक जांच का आदेश दिया था. वहीं घटना से आक्रोशित सतनामी समाज ने बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में प्रदर्शन किया था, जिसमें पूरे प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भी लोग पहुंचे थे. प्रदर्शन के बाद कलेक्टर व एसपी कार्यालय में आगजनी हिंसा तोड़फोड़ की घटना हुई थी.