Noida News. नोएडा के UFLEX कंपनी में चल रही जांच 144 घंटे (6 दिन) बाद थम चुकी है. इस जांच में कई टन दस्तावेज, 120 कंप्यूटर हार्ड डिस्क और 50 डायरिया बरामद हुई हैं. जिन्हें कब्जे में लिया गया है. इन दस्तावेज में बोगस लेन-देन से जुड़े सबूत जुटाए गए हैं.
बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह देश के 8 राज्यों में UFLEX कंपनी के 80 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. 6 दिनों से चल रही जांच के दौरान आयकर विभाग ने करीब 15 सौ करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी है. जबकि 1000 करोड रुपए के बोगस ट्रांजैक्शन से जुड़े दस्तावेज जांच के घेरे में है. आयकर विभाग की जांच के दौरान 60 से अधिक शेल कंपनियों की जानकारी मिली है. इनके जरिए ही 1000 करोड़ रुपए से अधिक की रकम को इधर से उधर किया गया है. जांच के दौरान 8 ऐसे निम्न तबके के परिवार मिले हैं, जिनके नाम पर शेल कंपनी खोलकर करोड़ों रुपए इधर से उधर किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – यूफ्लेक्स ग्रुप में 72 घंटे बाद भी छापा जारी, 40 शेल कंपनियों से मिले 635 करोड़ के ट्रांजैक्शन
आयकर विभाग की टीम ने कंपनी और उसके अधिकारियों से जुड़े अलग-अलग शहरों के 28 लॉकरों को सील कर दिया है. हालांकि अभी इन्हें खोला नहीं गया है. विभाग की टीम इस पूरी कार्रवाई के दौरान 3 करोड़ से अधिक की नगद राशि जब्त की है. आयकर विभाग की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 900 से अधिक कर्मचारी अधिकारियों की टीम को लगाया गया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक