रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में कोरोना के फैलाव के साथ ही बढ़ते मृत्युदर पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पूरे मसले पर जांच की मांग विपक्ष ने लम्बे समय से उठ रही है। आखिरकार प्रदेश सरकार ने विपक्ष के दवाब में आकर अब कोरोना से हुए मौतों पर जांच शुरू करने की बात कह रही है। अब तक प्रदेश में करीब 71 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से अस्पतालों व कोरेन्टाईन सेंटर में हुई मौतों के मामले में पीड़ित परिवारों को तत्काल क्षतिपूर्ति राशि प्रदेश सरकार को देना चाहिये।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविड अस्पतालों में व्यवस्था को बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने प्रदेशवासियों से सोशल डिस्टेंडिग के पालन के साथ ही जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है।