संभल. संभल में 1978 में हुए दंगे की दोबारा जांच के दावे का एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है. इस तरीके का कोई वाकया नहीं है.

उन्होंने बताया कि एमएलसी श्रीशचंद्र शर्मा की ओर से 17 तरीख को पत्र दिया गया था रुम नंबर 115 जो है उसके माध्यम से शासन द्वारा एक आख्या मांगी गई है. जिसमें 1978 के दंगों के संबंध में जो भी सूचना है वो उनको प्रदान की जाए. उस सूचना को संकलित किया जा रहा है. संकलन के बाद उसे शासन को प्रेषित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : प्राचीन नगरी काशी में खुलवाया गया दशकों से बंद पड़ा मंदिर, सफाई के दौरान मिला खंडित शिवलिंग, क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात