अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत के करीब एक माह बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा। सीहोर नगर के कई मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। इस दौरान कई मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाई गई। वहीं लापरवाही करने वालों को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।
सीहोर नगर में मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई दवा दुकानों में फार्मासिस्ट का न होना, स्टाक रजिस्टर में दवाओं का लेखा-जोखा न होना, कम पड़े लिखे युवकों द्वारा मरीजों को दवा देना, लाइसेंस न होना जैसी लापरवाही सामने आई। ड्रग इंस्पेक्टर ने मौके पर ही इन सब लापरवाही को रजिस्टर में दर्ज कर लापरवाही करने वाले मेडिकल स्टोरों को नोटिस देने की तैयारी कर ली है।
ये भी पढ़ें: दवा पर बारकोड सिस्टम: स्कैन करते ही मिलेगी सभी जानकारियां, कफ सिरप मामले के बाद सरकार सख्त
गौरतलब है कि नगर की सीमा में तकरीबन 140 मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे है। अधिकतर मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट नहीं बैठते है। कम पड़े लिखे युवक जिनकों न दवाओं का ज्ञान है और न ही दवा की खुराक की जानकारी है। इसके अलावा कई मेडिकल स्टोर बिना लाइसेस के संचालित हो रहे है।
तकरीबन एक दर्जन मेडिकल की जांच में ये साफ हो गया कि अधिकतर मेडिकल स्टोर नियमों का पालन नहीं कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। ड्रग इंस्पेक्टर किरण कुमार मगरे के अनुसार, अब निरंतर जांच कर नियमों का पालन न करने वाले मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

