शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में भी बांग्लादेश और म्यांमार के रहने वालों की जांच होगी। एमपी में इन दोनों देशों के रहने वाले नागरिकों के दस्तावेजों की पड़ताल की जाएगी। बीजेपी विधायक ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के लिए दस्तावेज की जांच जरूरी है।
मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद पूरे देश में जांच हो रही है। देश में बिना दस्तावेज के कोई नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि थाना स्तर पर बांग्लादेश और म्यांमार के नागरिकों की जांच की जाएगी। देश के कई राज्यों में बांग्लादेश और म्यामांर लोग बिना दस्तावेज के पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा -एसआईटी गठित करें
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश और म्यांमार से आए उन संदिग्ध अवैध प्रवासियों की पहचान और उनके दस्तावेजों की जांच के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 30 दिन की समय सीमा दी है, जो स्वयं को भारतीय नागरिक बताते हैं। निर्देशों के मुताबिक, अगर 30 दिनों के अंदर उनके दस्तावेजों की पुष्टि नहीं होती, तो उन्हें देश से निर्वासित (देश निकाला हुआ) कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: राजधानी की सड़कों से 11 हजार ई-रिक्शा हटाने की तैयारी: बिना परमिट के भर रहे फर्राटा, कॉलोनियों से निकलकर चौराहों पर लगा रहे जाम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें