नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर आज सुनवाई हुई. जिसमें कई तथ्य सामने आए. इस दौरान पंजाब पुलिस की लापरवाही सामने आई है. मामले को लेकर केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंप दी गई है. माना जा रहा है कि इस मसले में पंजाब पुलिस के कई अफसरों पर गाज गिर सकती है.
दरअसल, 5 जनवरी को PM नरेंद्र मोदी एक रैली में शामिल होने पंजाब पहुंचे थे. इस बीच किसानों ने हाइवे ब्लॉक कर दिया था. जिसके कारण पीएम का काफिला 20 मिनट तक पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक सेंसिटिव जोन में एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. इस पर आज सुनवाई के दौरान ये तथ्य सामने आया कि सुरक्षा चूक में फिरोजपुर के SSP हरमनदीप हंस ने आवश्यक कदम नहीं उठाए. उन्होंने पीएम की सुरक्षा में तैनात केंद्र के अफसरों को सहयोग नहीं किया. SSP को PM के सड़क मार्ग से जाने की सूचना 2 घंटे पहले दी जा चुकी थी. इसके बाद भी उन्होंने रूट क्लियर नहीं कराया.
गृह मंत्रालय भेजी गई रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई जस्टिस इंदू मल्होत्रा की रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए हैं. फिलहाल रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भाज दी है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने PM की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को बेहतर ट्रेनिंग देने की जरूरत पर जोर दिया गया. साथ ही इसको लेकर एक कमेटी बनाने के लिए भी कहा गया है.
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक