शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) की खबर का असर हुआ है। मिड डे मील (Mid Day Meal) गड़बड़ी मामले में जांच शुरू हो गई है। कलेक्टर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेंगे। इस मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ है। 23 जिलों के शिक्षा विभाग और सीईओ से जवाब मांगा है। राज्य ने कार्रवाई प्रक्रिया को लेकर केंद्र को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

दरअसल, एमपी में 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन छुट्टियों में भी 23 जिलों में भोजन बांटा जा रहा है। इसकी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर भी दर्ज की गई। वहीं गड़बड़ी को छिपाने के लिए अवकाश के दिनों को छोड़कर बाकी तारीखों में एंट्री की गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता अरुण यादव ने इस मुद्दे को उठाया था।

MP Mid Day Meal Scam: बंद स्कूलों में बंटा मध्याह्न भोजन, प्रभारी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

प्रदेश के 49 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों को जांच के दायरे में शामिल किया गया है। बच्चों को सरकारी भोजन का मामला कुल 23 जिलों का है। छोटे स्तर पर हुई इस बड़ी धांधली को केंद्र सरकार ने पकड़ा। साथ ही राज्य सरकार को पत्र लिख कर तत्काल जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Bhopal News: स्वास्थ्य विभाग की एक और पहल, सभी रैन बसेरों में कल से स्वास्थ्य शिविर

वहीं मिड डे मील आवंटन को लेकर विभाग ने सफाई देते हुए कहा कि शिक्षकों ने गलती से रिपोर्टिंग की है। गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं किया जा रहा है। फिलहाल मिड डे मील गड़बड़ी मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कलेक्टर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौपेंगे। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H