कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। नकली फैबि मैक्स टैबलेट कांड के मामले में 15 दिन से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ पाई है। रिपोर्ट नहीं आने से मामले की जांच अटक गई है।
वहीं मेडिलायड कंपनी से भी औषधि निरीक्षक को पत्र का अब तक जवाब नहीं मिला है। मामले की जांच के लिए कलेक्टर द्वारा गठित की जांच कमेटी को अभी भी महाराष्ट्र और ओडिशा में दर्ज एफआईआर का इंतजार है। मामले से जुड़ी रिपोर्टें मिलने पर आरोपियों पर शिकंजा कसेगा।
आपको बता दें ओडिशा में नकली फैबि मैक्स के मामले में हुई एफआईआर और जांच के बाद खुलासा हुआ था कि नकली टैबलेट की मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी सप्लाई की गई थी। जिसके बाद महादेव मेडिकल में हुई कार्रवाई में नकली फैबि मैक्स बरामद की गई थी। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने जांच समिति का गठन किया था।
इसे भी पढ़ें ः सराफा कारोबारी से 60 लाख की लूट करने वाले पुलिस कर्मी निलंबित, यह है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक