शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए प्रशासन एक्शन मोड़ में है। जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित की गई टीम प्राइवेट स्कूलों में जाकर जांच करेगी। जिसमें किताबों की जानकारी ली जाएगी। इसके साथ ही रिपोर्ट के आधार पर गड़बड़ी पाई गई तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा: लोकसभा प्रत्याशी भी पहुंचे मौके पर, जिला व निगम प्रशासन ने रोकी कार्रवाई

दरअसल, पेरेंट्स की शिकायत को देखते हुए राजधानी में पहली बार सिलेबस, किताबें और यूनिफॉर्म की जांच के लिए स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में यह टीम सभी प्राइवेट स्कूलों में जाकर जांच करेगी। हर स्कूल में 3 सदस्य टीम निरीक्षण के लिए जाएगी। इनमें किताबों के रेट से लेकर क्या पढ़ाया जा रहा है, जो बच्चे और कोर्स के हिसाब से कितना जरूरी है। इसकी पूरी एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

Dhar Bhojshala survey: ASI का 18वें दिन भी सर्वे जारी, भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक बोले- हम निर्णायक भूमिका में पहुंचने वाले हैं

जिसके चलते कोर्स के नाम पर प्राइवेट स्कूल कोई भी किताब नहीं थमा पाएंगे। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी। सबसे बड़ी बात इसके बाद अगर कोई स्कूल सिलेबस से लेकर किताब, स्कूल बैग, जूते, टाई और यूनिफॉर्म में किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H