अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित सदस्यों की चयन समिति की लगातार चली मैराथन बैठक में सैकड़ो की तादाद में प्राप्त आवेदनों में से सर्वश्रेष्ठ 25 शख्सियतों का चयन किया गया. जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल और अग्र अलंकरण की संयोजिका डॉ. अनीता मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि आज सुनील रामदास के जोड़ा स्थित फार्म हाउस में समाज के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ सदस्यों की चयन समिति की बैठक लगातार चली जिसमें आए हुए आवेदनों में एक-एक सदस्य के शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए, बड़ी मशक्कत के साथ सर्वश्रेष्ठ का चयन किया गया.

विजेताओं के नाम इस प्रकार से हैं.
- स्वर्गीय अंगूरीदेवी मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रदीप पुरस्कार विजेता – वंश अग्रवाल पुत्र मनोज अग्रवाल डोंगरगढ़ (एम बी ए में दो स्वर्ण पदक)
- स्वर्गीय चंदा देवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल स्मृति अग्र गौरव पुरस्कार विजेता: केशव गर्ग पुत्र स्वर्गीय विनोद गर्ग, अंबिकापुर को (यूपीएससी की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त)
- स्वर्गीय रामबाई जमुना दास अग्रवाल स्मृति अग्र भूषण पुरस्कार विजेता: ओमप्रकाश अग्रवाल सरायपाली (समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर)
- स्वर्गीय राम स्वरूप अग्रवाल स्मृति अग्र दानी पुरस्कार विजेता : गोदावरी आनंद आश्रम, चंडीनिडीह रायपुर के निर्माण के लिए गोदावरी इस्पात परिवार को
- स्वर्गीय सीता देवी किशन लाल मोदी स्मृति अग्र कीर्ति पुरस्कार विजेता : स्वराज बापोडिया, रायगढ़ को (सी ए की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 6 प्राप्त करने पर)
- स्वर्गीय रामदेई शीश राम अग्रवाल स्मृति अग्र शिरोमणि पुरुस्कार विजेता : नवल किशोर अग्रवाल, रामनाथ भीमसेन परिवार रायपुर (समाज के लिए की गई जीवन पर्यंत सेवाओं के लिए)
- स्वर्गीय कमला बाई मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रश्री पुरुस्कार विजेता: कु चारुल गर्ग पुत्री अनिल गर्ग, विश्रामपुर (CGPSC परीक्षा में 36 वाँ स्थान)
- स्वर्गीय हरीश चंद्र अग्रवाल स्मृति अग्र धनवंतरी पुरुस्कार: डॉ विकास अग्रवाल, रायपुर (स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओ के लिए)
- स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल स्मृति अग्र पुंज पुरुस्कार विजेता : कु मीमांसा अग्रवाल पुत्री राजकुमार अग्रवाल, बिलासपुर (बारहवीं की प्रवीण्य सूची में सर्वश्रेष्ठ)
- स्वर्गीय भंति देवी अमर सिंह स्मृति अग्र मित्र पुरस्कार विजेता: पवन कुमार सुल्तानिया, शिवरीनारायण (वृक्षारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान)
- स्वर्गीय गीत गोविंद स्मृति अग्र प्रखर पुरस्कार विजेता: शुभम अग्रवाल, पुत्र मुकेश अग्रवाल, सरगुजा (SSC परीक्षा में ऑल इंडिया में प्रथम स्थान )
- स्वर्गीय सुंदर देवी कृष्णलाल अग्रवाल स्मृति अग्र विशारद पुरुस्कार विजेता: कु अनुष्का सुल्तानिया, पुत्री सुधीर सुल्तानिया रायपुर (नृत्य मे उत्कृष्ट प्रदर्शन)
- स्वर्गीय नंदराम शंकर लाल स्मृति अग्र विभूति पुरस्कार विजेता: अनिल रतेरिया, रायगढ़ (सर्वश्रेष्ठ निर्भीक पत्रकारिता)
- स्वर्गीय रामनाथ अमरावती देवी अग्रवाल स्मृति अग्रश्रेष्ठ पुरस्कार विजेता: कु. उन्नति मित्तल, पुत्री सुनील मित्तल,अंबिकापुर (ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल)
- स्वर्गीय सत्यनारायण अग्रवाल स्मृति अग्र ज्योति पुरस्कार विजेता: बबीता अग्रवाल पत्नी प्रमोद अग्रवाल, रायपुर (महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य)
- बिमला राधेश्याम सिंघल अग्र रत्न पुरस्कार विजेता : रामदास अग्रवाल, रायपुर (कला और संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य लता मंगेशकर के नाम पर दो हाल की स्थापना)
- स्वर्गीय सरस्वती देवी गोयल स्मृति अग्र उद्यमी पुरुस्कार विजेता: शिखर अग्रवाल पुत्र राजेंद्र अग्रवाल, रायगढ़ (शानदार स्टार्टअप के दम पर 100 करोड़ का टर्नओवर)
- स्व. डॉ मातूराम अग्रवाल स्मृति श्रेष्ठ अग्र संस्था पुरुस्कार: रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी रायपुर (उत्कृष्ट संस्था के रूप में लगातार अनेक कार्यक्रम का वर्षभर आयोजन)
संस्था के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील रामदास अग्रवाल और प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि, इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या अत्यंत अधिक रही. पूरे प्रदेश में विजेता बनने की होड़ लगी रही, अनेक ऐसे क्षेत्र चिन्हित हुए, इसे ध्यान में रखते हुए भी कुछ नए पुरस्कार घोषित किए गए हैं.
नवम अग्र अलंकरण के विशिष्ट सितारे के रूप में : अग्र गौरव पुरस्कार विजेता की श्रेणी में
- मधुसूदन सावडिया, रायपुर (इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल सदस्य चुने जाने पर)
- कु. पूर्वा अग्रवाल पुत्री डॉ मोहनलाल अग्रवाल (यूपीएससी में 61वीं रैंक लाकर आईएएस बनने पर)
- रायपुर जिला महिला अग्रवाल संगठन(महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनेक कार्य करने पर)
- कमांडर संदीप मुरारका बिलासपुर (मिलिट्री में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए)
- रविशंकर सावडिया रायपुर (CA की परीक्षा में 20 वी रैंक, यूपीएससी की इंडियन कॉस्ट एंड अकाउंट सर्विस में चयनित होने पर)
- कमांडर भक्ति मुरारका बिलासपुर (मिलिट्री में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करते हुए उन्हें, उच्च कक्षाओं के योग्य तैयार करना)
- एबीसीडी: अग्रवाल बिजनेस एंड कम्युनिटी डेवलपमेंट टीम: संयोजक ललित अग्रवाल और सहसंयोजक हजारीलाल मित्तल और उनकी पूरी टीम (छत्तीसगढ़ में एक नए स्टार्टअप के माध्यम से हजारों लोगों को जोड़ना सभी को व्यवसाय में तरक्की की ओर अग्रसर करना) को चयनित किया गया है.
अग्र अलंकरण के सह संयोजक डॉ निर्मल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल और महिला प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल, महामंत्री निधि अग्रवाल ने बताया पुरस्कार के लिए पूरे प्रदेश से 100 से अधिक एंट्रीज अलग-अलग पुरस्कार की श्रेणी में प्राप्त हुई थी.
चयन समिति में प्रमुख संरक्षक सियाराम अग्रवाल,संरक्षक महेंद्र सेकसरिया दुर्ग, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, महिला अध्यक्ष गंगा अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील रामदास, युवा अध्यक्ष आशीष, महामंत्री संजय अग्रवाल, प्रांतीय महिला महामंत्री निधि अग्रवाल, अग्र अलंकरण कि संयोजीका डॉ अनीता अग्रवाल, सह सयोजक डॉ निर्मल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, संगठन मंत्री अजय खेतान, सहित सभी जूरी सदस्यों ने अपने-अपने विचार साझा किए, और सभी फार्मो की स्क्रुटनी की गई और योग्यता के अनुसार पुरस्कार विजेता का चयन किया गया. अग्र अलंकरण का कार्यक्रम 28 अगस्त 2025 को S. N पैलेस छेरीखेड़ी में आयोजित है. जहां, इन सभी विजेताओं को 11000 का चेक, उपाधि और मोमेंटो, प्रदान किये जाएंगे.