Mutual Fund Industry : लोग mutual funds में काफी पैसा लगा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज एक साल में इस बाजार में 2.2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है और साल 2022 में म्यूचुअल फंड का कारोबार 39.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एसआईपी (SIP) के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ने से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एयूएम में अच्छी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड उद्योग का एयूएम 5.7 प्रतिशत या 2.2 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 2022 में 39.88 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि यह बहुत ज्यादा है 2021 में एयूएम में 22 फीसदी की बढ़ोतरी से भी कम. 2021 में mutual fund industry का AUM करीब 7 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 37.72 लाख करोड़ पर पहुंच गया था.

हर महीने 12,500 करोड़ का Investment

FIRES के रिसर्च हेड गोपाल कवलीरेड्डी ने कहा कि शेयर बाजार में अनिश्चितता और ब्याज दरों में बदलाव के कारण 2022 में इंडस्ट्री की ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है. यही वजह है कि निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में नए सिरे से एंट्री की है. कैलेंडर वर्ष में औसत मासिक एसआईपी निवेश 12,500 करोड़ रुपये रहा है.

November और December में कारोबार

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, अखिल चतुर्वेदी ने कहा कि 2022 में संपत्ति में वृद्धि मुख्य रूप से एसआईपी (SIP) में तेजी के कारण हुई, जो नवंबर और दिसंबर में 13,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इसके अलावा एएमएफआई ने खुदरा निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड से जुड़ी जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई.

equity scheme में 1.61 लाख करोड़ का investment

उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में 2023 में और ज्यादा रहने की उम्मीद है. औसत मासिक एसआईपी (SIP) करीब 14,000 करोड़ रुपये को छू रहा है. 2022 में इक्विटी स्कीमों में 1.61 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. जबकि 2021 में इक्विटी स्कीमों में 96,700 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था.