Investment Return Double: केंद्र सरकार लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लघु बचत योजनाओं के तहत 12 बचत योजनाएं चलाती है. ये योजनाएं डाकघर के माध्यम से संचालित की जाती हैं, इसीलिए इन्हें डाकघर योजनाएं भी कहा जाता है. डाकघर में खाता खोलने की बचत योजना किसान विकास पत्र है, जो 115 महीने यानी 10 साल की अवधि पूरी होने से पहले ही आपकी जमा राशि को दोगुना कर देती है.

योजना पर ब्याज और रकम दोगुना करने का तरीका

जो भी निवेशक लंबी अवधि के निवेश के लिए इस किसान विकास पत्र योजना में पैसा लगाता है उसे दोगुनी रकम मिलती है. इस सरकारी योजना में अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए 7.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. इसमें निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, इसलिए छोटी बचत करने वालों के लिए भी यह स्कीम बेहतर हो जाती है.

निवेश सीमा क्या है?

पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना में आप जितनी चाहें उतनी रकम निवेश कर सकते हैं. लेकिन, कोई भी व्यक्ति महज 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकता है. इस योजना में अधिकतम निवेश की कोई निश्चित सीमा नहीं है.

ऐसे मिलेगा 20 लाख रुपये का रिटर्न

अगर कोई निवेशक चाहता है कि, उसका पैसा दोगुना हो जाए तो उसे किसान विकास पत्र में निवेश करने पर भारी रिटर्न मिलेगा. अगर आप इसमें 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 115 महीने यानी 9 साल 7 महीने में यह रकम 20 लाख रुपये हो जाती है. इसमें छोटी रकम भी निवेश करके लोगों को भारी रिटर्न मिला है.

एक खाते में तीन लोग निवेश कर सकते हैं

किसान विकास पत्र योजना के तहत निवेशक संयुक्त या एकल खाता खोल सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट तीन लोग मिलकर भी खोल सकते हैं. यदि निवेशक की परिपक्वता से पहले मृत्यु हो जाती है, तो खाते में मौजूद राशि कानूनी उत्तराधिकारी को दे दी जाएगी और रिटर्न भी उसे दिया जाएगा. पैसे की जरूरत या वित्तीय समस्या होने पर निवेशक परिपक्वता से पहले किसान विकास पत्र खाता बंद भी कर सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें